पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को पाकिस्तानी टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को एक बयान जारी कर टेस्ट और टी20 टीम के लिए नए कप्तानों का ऐलान किया. अजहर अली को टेस्ट टीम और बाबर आजम को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि वनडे टीम में नए कप्तान का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज की खराब फॉर्म और आत्मविश्वास में कमी का हवाला देते हुए सरफराज को कप्तानी से हटाने का फैसला किया.
सरफराज अहमद पिछले करीब 2 साल से तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे. सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हरारकर खिताब जीता था. इतना ही नहीं, सरफराज की ही कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर एक टीम बनी.
हालांकि वर्ल्ड कप 2019 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही सरफराज को टीम से हटाने की मांग की जा रही थी. हालांकि उस वक्त सिर्फ कोट मिकी आर्थर पर गाज गिरी थी, लेकिन हाल ही में कमजोर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के कारण आखिरकार सरफराज को हटाने का फैसला ले ही लिया.
पाकिस्तानी टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां टीम को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान की पहली सीरीज होगी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में ही 3 टी20 मैज भी खेलेगी.
पाकिस्तानी टीम के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली टेस्ट टीम में कमान संभालेंगे. पाकिस्तान के लिए 73 टेस्ट में 15 शतक की मदद से 5669 रन बनाने वाले अजहर ने पिछले साल ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले वो करीब 2 साल तक पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान थे.
वहीं मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम के कंधों पर टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बाबर ने सिर्फ 33 टी20 में 49 से ज्यादा की औसत से 1290 रन बनाए हैं और वो इस वक्त टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के इस दौरे में खेले गए सभी मैचों में सरफराज अहमद बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)