ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में T20 वर्ल्ड कप न खेलने के अपने बयान से पलटा PCB

भारत में 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने अपने उस बयान पर यू-टर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पोर्टस्टार ने खान के हवाले से कहा,

“यह पूरी तरह से गलत है. हम अब भी चाहते हैं कि पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी हो. ACC (एशियन क्रिकेट परिषद) को यह फैसला करने की जरूरत है कि भारत के मैच कहां खेले जाएंगे.”

उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है. मैं कहना चाहूंगा कि सुरक्षा एक चिंता है. लेकिन हमें उम्मीद है कि समय रहते सबकुछ ठीक हो जाएगा."

PCB के सीईओ ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि टी-20 वर्ल्ड कप से हटने का सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि यह ICC का टूर्नामेंट है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इससे पहले खान के हवाले से कहा था,

“यह PCB और ICC के अधिकार में नहीं है कि वे एशिया कप का मेजबान बदलें. यह फैसला ACC का है.”

उन्होंने कहा था, "हम एशिया कप की मेजबानी के लिए दो स्थानों पर विचार कर रहे हैं. अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी 2021 को भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए मना कर सकते हैं."

पाकिस्तान में इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन किया जाना है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए भारत के पाकिस्तान में जाकर मैच खेलने की संभावना नहीं है. वहीं भारत में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें