ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर बनेगा भारत का दामाद

हसन अली को वर्ल्ड कप में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी और सिर्फ 3 विकेट ले पाए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय लड़की को दिल देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली का भी नाम जुड़ गया है. माना जा रहा है कि शोएब मलिक की तरह वह भी जल्द ही भारत के दामाद बन सकते हैं.

पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं. अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर लड़की वालों की तरफ से ‘हां’ हो गई तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है.

वहीं, जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लड़की का नाम शामिया आरजू है और यह दोनों दुबई में एक करीबी दोस्त के यहां मिले थे.

हसन अली ने भी इस खबर पर एक हद तक मुहर लगाते हुए कहा है कि बातचीत तो चल रही है लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है.

इससे पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हो चुकी है.

वहीं अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था.

हसन अली ने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से 4 मैच खेले थे, जिसमें अली ने सिर्फ 3 विकेट लिए थे. इसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

हालांकि अपने करियर में अभी तक हसन अली ने 53 वनडे मैचों में 82 विकेट लिए हैं, जबकि 9 टेस्ट में 31 विकेट भी लिए हैं.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×