ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ 2 ओवर और 8 रन, वर्ल्ड कप से बाहर हो गया पाकिस्तान

पाकिस्तान आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसा 1992 में तो नहीं हुआ था, जो 5 जुलाई 2019 को हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स में बीच मैच के दौरान ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान फैंस का 1992 का करिश्मा दोहराने का सपना आखिरकार खत्म हो गया.

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक बड़े करिश्मे की जरूरत थी, लेकिन पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में ‘सिर्फ’ 315 रन ही बना सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस स्कोर के बाद पाकिस्तान को जरूरत थी बांग्लादेश को सिर्फ 7 रन पर आउट करने की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 7 रन से कम के स्कोर पर सिर्फ एक ही टीम आउट हुई है. जून 2018 में महिला टी-20 क्रिकेट के मैच में रवांडा की पूरी टीम सिर्फ 6 रन पर आउट हो गई थी.

खैर पाकिस्तान तो ऐसा चमत्कार नहीं कर सका और बांग्लादेश ने सिर्फ दूसरे ओवर में ही पाकिस्तान का खेल खत्म कर दिया. दूसरे ओवर में मोहम्मद आमिर की पांचवी गेंद पर तमीम इकबाल ने एक रन लेकर पाकिस्तान को चमत्कार करने से रोक दिया.

मजेदार बात ये रही कि पूरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी की सबसे बड़ी कमी इस बार भी दिखी और तमीम के एक रन लेने से ठीक एक गेंद पहले ही पाकिस्तान ने उनका कैच छोड़ दिया था.

इसके साथ ही न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. न्यूजीलैंड का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के साथ होगा. इसका फैसला भी 6 जुलाई को हो जाएगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने-अपने आखिरी मैच खेलेंगे.

0

इस तरह एक बार फिर पाकिस्तान सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गया, जिन्होंने पाकिस्तानी टीम का मजाक बनाना जारी रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैच में पाकिस्तान के लिए इकलौती राहत की बात ये रही कि टीम के 2 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर इमाम उल हक ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया, जबकि बाबर आजम अपने दूसरे शतक से चूक गए और 96 रन पर आउट हुए.

हालांकि, बाबर आजम ने 1992 से जुड़ी इकलौती खुशी पाकिस्तान को दी. युवा बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप 474 रन बनाए और इसके साथ ही एक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1992 में जावेद मियांदाद के 437 रनों के नाम था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×