ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस ने बताया कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान!

पाकिस्तान ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
“हम कोशिश तो करेंगे 500 रन बनाने की. 316 रन का मार्जिन बहुत बड़ा है, लेकिन होने को कुछ भी हो सकता है और हम पूरी कोशिश करेंगे.”

5 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद कुछ ऐसी बातें करते हुए दिखे. उसका कारण भी है. इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जीत की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई.

जो बची-खुची उम्मीदें हैं भी, तो उसमें रोड़ा है जीत का भारी भरकम अंतर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, लगातार 3 जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद मजबूत हो गई थीं. जरूरत थी, तो बस इंग्लैंड की 2 मैच में हार की. लेकिन इंग्लैंड ने वो नौबत नहीं आने दी और पहले भारत और उसके बाद न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

अब पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक ही तरीका है कि वो बांग्लादेश को हरा दे, ताकि उसके भी 11 प्वाइंट्स हो जाएं और वो न्यूजीलैंड की बराबरी पर आ जाए. यहां पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की दोनों 5-5 जीत हो जाएंगी, इसलिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रनरेट का सहारा लिया जाएगा.

यही पाकिस्तान के लिए उल्टा पड़ गया. पाकिस्तान का रनरेट (-0.792) इतना खराब है कि उसे न्यूजीलैंड के रनरेट (+0.175) को पार करने के लिए 400 रन बनाकर, कम से कम 316 के अंतर से जीत दर्ज करनी पड़ेगी. वहीं टॉस हारने की स्थिति में ये संभावना भी खत्म हो जाएगी.

अब सरफराज अहमद के इस बयान के बाद कि पाकिस्तान 500 रन बनाने की कोशिश करेगा, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ना शुरू हो गया. कई यूजर्स ने अपनी तरफ से अलग-अलग स्कोर कार्ड पेश किए, जिसमें उनके ओपनर फखर जमान और इमाम-उल-हक दोहरा और तिहरा शतक बना चुके हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इसमें पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक स्कोरकार्ड पोस्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरहाल, पाकिस्तान की टीम टॉस के बाद ही बाहर नहीं हुई और कप्तान सरफराज अहमद ने लॉर्ड्स में हो रहे इस मैच में टॉस जीत लिया. सरफराज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×