ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: क्या अफगानिस्तान बिगाड़ सकता है पाक का खेल?

पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें 29 जून को ICC वर्ल्ड कप 2019 के एक मुकाबले में आमने सामने होंगी. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. उसने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी. उस जीत से पाकिस्तान को काफी आत्मविश्वास मिला होगा. एक बार की विश्व विजेता टीम ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो बेहतरीन था, लेकिन फील्डिंग को लेकर उसकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बात अफगानिस्तान की करें तो उसके लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है. 

अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में उसे हार ही नसीब हुई है. हालांकि इस संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता कि वो पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन सकता है.

पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने टिकने के लिए अफगानी बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. अभी तक मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ही टीम की गेंदबाजी की मुख्य धुरी लग रहे थे लेकिन पिछले मैच में शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर किवी टीम की बल्लेबाजी को असहाय कर दिया था.

वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में बाबर आजम बड़ा नाम हैं. बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी. हैरिस सोहेल ने भी अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया था. इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं.

अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके स्टार स्पिनर राशिद खान का जादू इस वर्ल्ड कप में न के बराबर चला है.

कुछ मौकों पर मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने जरूर अच्छा किया है लेकिन यह स्पिन तिगड़ी वो असर छोड़ती नहीं दिखी, जिसके लिए वो जानी जाती है. बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जाजई और हसमातुल्लाह शाहिदी उसकी मजबूत कड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×