ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैन के बाद पृथ्वी शॉ की जबरदस्त वापसी, मुंबई के लिए जड़ा अर्धशतक

पृथ्वी शॉ पर BCCI ने 8 महीने का बैन लगाया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 8 महीने के बैन के बाद क्रिकेट में दमदार वापसी की है. पृथ्वी ने रविवार 17 नवंबर को मुंबई में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया.

शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
20 वर्षीय शॉ पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था. यह बैन उनके डोपिंग सैंपल लेने की तारीख 16 मार्च से लगाया गया था. यह बैन नवंबर 16 को ही खत्म हुआ और वो रविवार को दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध हुए.

मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबई का आखिरी लीग मैच है.

शॉ ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. अर्धशतक पूरा करते ही शॉ ने बल्ले और हाथ से इशारा करते हुए बताया कि अब सिर्फ उनका बल्ला बोलेगा.

शॉ के अलावा मुंबई के लिए आदित्य तारे ने भी 82 रन बनाए जबकि सिद्धेश लाड ने भी तेजी से 32 रन बनाए. इन पारियों की मदद से मुंबई ने असम के खिलाफ 20 ओवर में 206 रन बनाए.

शॉ ने इससे पहले अपने जन्मदिन के मौके पर नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था और कहा था कि अब दुनिया को उनका बदला हुआ रूप यानी शॉ 2.0 दिखाई देगा.

0

2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में शॉ ने शानदार शतक जड़ दिया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×