ADVERTISEMENTREMOVE AD

पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर, हार्दिक पांड्या और मयंक टीम में

मयंक अग्रवाल का होगा टेस्ट डेब्यू और हार्दिक पांड्या से होगी बड़ी उम्मीद.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

घायल ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है.

पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ प्रेक्टिस मैच में फील्डिंग के दौरान 19 साल के पृथ्वी शॉ के टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. इस प्रेक्टिस मैच में शॉ ने 66 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने सोमवार को बताया, ‘‘अखिल भारतीय चयन समिति ने शॉ की जगह हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अब तक दोनों मैचों में केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 27 साल के मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. के एल राहुल ने एडीलेड टेस्ट में 2 और 44 रन की पारी खेली. पर्थ टेस्ट में पहली पारी में 2 रन ही बना पाए जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके.

पहले आईसीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सिर्फ मयंक अग्रवाल को ही बुलाया गया था. लेकिन बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि टीम में हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल दोनों को ही शामिल किया गया है.

0

शॉ कैसे हुए घायल ?

टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ प्रेक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और टीम इंडिया के बीच हुए प्रेक्टिस मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान पृथ्वी शॉ के बाएं पैर के एंकल में चोट लगी थी. मिडविकेट बाउंड्री पर खड़े शॉ ने जब कैच पकड़ने की कोशिश की, तो उनका एंकल मुड़ गया और वो दर्द से करहाते हुए गिर पड़े.

कैच पकड़ने की कोशिश में शॉ काफी बुरी तरह से गिरे. उसके बाद टीम फिजियो दौड़े दौड़े आए और उन्हें उठाया. टीम फिजियो अपने कंधे पर इस युवा खिलाड़ी को उठाकर लेकर गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. मगर रिकवरी में देरी के कारण वो सीरीज के लिए फिट नहीं हो सके और आखिरी में उनको बाहर किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×