कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए थे. पंजाब के लिए सैम कुरैन ने सिर्फ 24 बॉल पर नॉट आउट 55 रन बनाए.
कोलकाता ने बड़े लक्ष्य को आसानी से सिर्फ 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया. कोलकाता की इस सीजन में ये छठवीं जीत है. केकेआर की इस जीत के हीरो बने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल
पिता ने किया खुशी का इजहार
इस मैच में शुभमन गिल को एक बार फिर ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. गिल के साथ क्रिस लिन ने तेज शुरुआत की. लिन ने सिर्फ 22 बॉल पर 46 रन बना डाले. लिन के आउट होने के बाद गिल ने भी तेजी से रन बनाए और सिर्फ 36 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
गिल का इस सीजन में ये तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक है. पंजाब के फाजिल्का में जन्मे 19 साल के गिल के लिए मोहाली उनका होम ग्राउंड ही है.
अपने होम ग्राउंड पर गिल के इस अर्धशतक से उनके परिवार में भी खुशी छा गई. गिल ने जैसे ही फिफ्टी पूरी की, उनके पिता के खुशी में नाचने लगे. उनके बगल में शुभमन की मां ने भी तालियां बजाकर बेटे का हौसला बढाया.
मैच के बाद शुभमन ने भी अपनी मां और पिता के साथ एक फोटो ट्वीट की-
जमकर हो रही शुभमन की तारीफ
इस सीजन में जब भी गिल को ओपनिंग के लिए भेजा गया है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के साथ पिछले मैच में भी गिल ने ओपनिंग करते हुए 76 रन बनाए थे, जो उनका हाई स्कोर भी है. गिल अभी तक इस सीजन के 13 मैचों में 287 रन बना चुके है.
शुभमन की इस पारी की कई शाह रुख समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस ने भी जमकर तारीफ की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)