ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI ने किया ऐलान

रवि शास्त्री के बाद अब राहुल द्रविड़ होंगे भारतीय टीम के नए कोच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. उनके नाम पर पहले ही मुहर लगाई जा चुकी थी, जिसके बाद अब बीसीसीआई की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से जुड़ेंगे द्रविड़

बीसीसीआई की तरफ से पहले बताया गया था की टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ ने आवेदन किया है. इसके बाद उनकी नियुक्ति को लेकर ऐलान का इंतजार किया जा रहा था. बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही द्रविड़ के नाम का ऐलान कर दिया. इस वर्ल्ड कप के बाद से द्रविड़ टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे. तब तक रवि शास्त्री ही टीम के कोच रहेंगे.

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के नए कोच बनने पर उन्हें क्रिकेट जगत से बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत तमाम अन्य खिलाड़ियों ने द्रविड़ को बधाई दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×