ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: अजिंक्य रहाणे फिर से बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के बीच में ही अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी दी है. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद रहाणे को ये जिम्मेदारी दी गई है. राजस्थान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. स्मिथ विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास कैंप का हिस्सा बनने के लिए वापस लौट चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रहाणे को नहीं मिली सफलता

सीजन की शुरुआत में रहाणे ही राजस्थान के कप्तान थे, लेकिन टीम की लगातार हार के कारण उन्हें हटा दिया गया था और स्मिथ को जिम्मेदारी दी गई. उस दौरान रहाणे रन बनाने में भी असफल रहे थे.

कप्तानी से हटने के बाद रहाणे ने एक शतक लगाया और लगातार रन बनाए. राजस्थान को भी उसके बाद 3 जीत हासिल हुई और टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

राजस्थान रॉयल्स के हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन बरूचा ने कहा-

“जिंक्स (रहाणे) हमेशा से टीम के मार्गदर्शक रहे हैं. हमने रहाणे से कप्तानी संभालने की अपील की थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया. वह एक सच्चे टीम मैन हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रहाणे जैसा खिलाड़ी है.”

दिल्ली के खिलाफ जीत जरूरी

राजस्थान को अपने अगले मैच में शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है. दिल्ली पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि राजस्थान ये मैच जीतकर अपनी उम्मीदें बनाए रखना चाहेगी.

“वह हमेशा से हमारी लीडरशीप का हिस्सा रहे हैं और कई अहम फैसलों में योगदान निभाते रहे हैं. हमें उन पर पूरा विश्वास है कि वह हमें कल (शनिवार) को जीत दिलाएंगे.”
जुबिन बरूचा, हेड ऑफ क्रिकेट (राजस्थान रॉयल्स)

रहाणे इस सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. रहाणे ने 13 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 391 रन बनाए हैं. वहीं राजस्थान सीजन में 5 जीत और एक ड्रॉ के बाद 11 प्वाइंट्स लेकर छठवें नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×