बायो बबल में भी COVID-19 के कई मामले सामने आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात को साफ किया है कि IPL 2021 रद्द नहीं हुआ है.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शुक्ला ने कहा, ‘’मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि IPL 2021 को रद्द नहीं किया गया है. इसे सस्पेंड कर दिया गया है, इसे स्थगित कर दिया गया है, इसे टाल दिया गया है, इसलिए यह होगा. इस साल के IPL का बाकी हिस्सा होगा. जब COVID की स्थिति में सुधार होगा, तो इसके बारे में फैसला लिया जाएगा.’’
सितंबर में हो सकता है IPL?
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या साल के दौरान बाद में हमें IPL आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है. यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे.’’
न्यूज एजेंसी ANI ने भी BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि अगर COVID-19 स्थिति काबू में रही तो सितंबर में लीग का 14वां एडिशन पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘’अगर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं और COVID-19 स्थिति काबू में रहती है, तो हम T-20 वर्ल्ड कप से पहले उस विंडो (सितंबर) पर निश्चित तौर पर ध्यान दे सकते हैं.’’
IPL को सस्पेंड करने का ऐलान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया गया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज संदीप वॉरियर्स और वरुण चक्रवर्ती भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
इस साल IPL की शुरुआत से पहले भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)