ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली से विवाद और रमेश पोवार की महिला क्रिकेट टीम कोच से छुट्टी

मिताली राज से विवाद के बाद बीसीसीआई अधिकारी पोवार से नाराज हैं, जिसकी वजह से वो ऐसा फैसला लेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिताली राज और रमेश पोवार के विवाद में महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार की छुट्टी हो गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार का कार्यकाल शुक्रवार तक ही था और बोर्ड ने उनका कार्यकाल आने नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाराज हैं बीसीसीआई अधिकारी

रमेश का कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार को खत्म हो गया. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी पोवार के रवैये से नाराज हैं. जिस तरह से अच्छे फार्म में होने के बावजूद मिताली को टीम में नहीं लिया गया और पोवार ने उन्हें बता भी दिया कि मुंबई से बोर्ड के किसी असरदार अधिकारी के कहने पर ही मिताली को टीम से निकाला था.

0

क्या है विवाद ?

देश की सीनियर महिला क्रिकेटर और वनडे कप्तान मिताली राज ने टीम के कोच रमेश पोवार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन्होंने प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर भी पक्षपात करने के गंभीर आरोप लगाए थे. मिताली ने कहा था कि एडुल्जी और कोच रमेश पोवार दोनों का रवैया उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण था और वे उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

पोवार ने कहा मिताली नहीं देतीं टीम में योगदान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने बुधवार को ये स्वीकार किया कि उनके और सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के संबंध 'तनावपूर्ण' हैं. उन्होंने साफ किया कि वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में उन्हें बाहर करना पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा था. मिताली अलग थलग रहती थीं और टीम के फैसलों में योगदान नहीं देती थीं. ये बाते उन्होंने बीसीसीआई को सौंपी रिपोर्ट में कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे जीवन का सबसे काला दिन - मिताली

रमेश पोवार के दिए बयानों के बाद मिताली राज ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि 'ये उनके जीवन का सबसे काला दिन है. 'मेरी खेल प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. खेलों में बिताई गई 20 साल की जिंदगी पर लगाए जा रहे कलंक से मैं आहत हूं. मिताली ने कहा आज मेरी देशभक्ति पर शक किया जा रहा है, मेरे कौशल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ये सब मेरे लिए एक काला दिन जैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गावस्कर ने किया था मिताली का समर्थन

मिताली राज के समर्थन में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आए. एक बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें मिताली के लिए खेद है, वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और 20 साल उन्होंने भारतीय टीम को दिए हैं. वो एक बार चोटिल हुई मगर फिर अगले मैच के लिए वो ठीक थीं. ग्रुप मैचों में लगातार अर्द्धशतक लगाने के बावजूद उन्हें टीम से निकाला जाना अजीब था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×