ADVERTISEMENTREMOVE AD

जडेजा की मांजरेकर को सलाह- “बहुत हुई बकवास, अब सम्मान करना सीखो”

संजय मांजरेकर ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय बल्लेबाजी की काफी आलोचना की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक तरफ भारतीय मिडिल ऑर्डर इस वर्ल्ड कप में पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है, तो दूसरी ओर उन्हीं पूर्व क्रिकेटरों मे से एक, फैंस के निशाने पर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटरी की जिम्मेदारी निभा रहे संजय मांजरेकर को भी कई फैंस की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.

हालांकि अब पहली बार टीम इंडिया के एक क्रिकेटर ने भी संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ मौजूद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मांजरेकर को कहा है कि वो बकवास बंद करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठाए गए हैं. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी के कारण टीम पर दबाव पड़ा.

खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएस धोनी और केदार जाधव की बल्लेबाजी में जीत के इरादे की कमी का आरोप लगाया गया.

इन आलोचकों में संजय मांजरेकर सबसे आगे रहे हैं. मांजरेकर के निशाने पर सबसे ज्यादा धोनी ही रहे. 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा कि धोनी अब बड़े मैचों में ज्यादा खतरा नहीं उठाते.

“यहां धोनी के बारे में एक मजेदार बात- इस वर्ल्ड कप में स्पिन के खिलाफ धोनी ने 87 गेंद में 41 रन बनाए हैं. लेकिन वॉर्म-अप मैचों में 56 गेंदों में 69 रन बनाए थे. इससे मुझे ये समझ में आता है कि ये मानसिकता भी है. वो बड़े मैचों में अपने विकेट को ज्यादा खतरे में नहीं डालते.”
संजय मांजरेकर, कमेंटेटर
0

मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान जडेजा को भी निशाने पर लिया और कहा कि वो बहुत छोटे रोल वाले खिलाड़ी हैं.

ऐसा शायद ही कभी देखा गया हो कि कोई सक्रिय भारतीय क्रिकेटर किसी कमेंटटर की आलोचना का जवाब दे, लेकिन रविंद्र जडेजा इस मामले में खामोश नहीं बैठे.

जडेजा ने संजय मांजरेकर के ट्विटर हैंडल को टैग कर ट्वीट किया और लिखा-

“फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है उनकी इज्जत करना सीखिए. मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है.”
रविंद्र जडेजा, भारतीय क्रिकेटर

संजय मांजरेकर को लेकर भारतीय फैंस भी काफी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान कई यूजर्स ने ट्विटर पर अपने टीवी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो संजय मांजरेकर की कमेंटरी को और बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए टीवी की आवाज म्यूट करके मैच देख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×