रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 'सर रविंद्र जडेजा' क्यों कहा जाता है, यह आज उन्होंने एक बार और दिखा दिया. रवींद्र जडेजा ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. 'सर' रविंद्र जडेजा ने शनिवार, 5 मार्च को टेस्ट क्रिकेट में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर किसी भारतीय द्वारा बनाए गए बेस्ट स्कोर के कपिल देव (Kapil Dev) के लंबे समय के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
35 सालों तक यह रिकॉर्ड था कपिल देव के नाम
कपिल देव ने 35 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा. कपिल देव ने दिसंबर 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे. रविंद्र जडेजा ने शनिवार को एक पारी में उस स्कोर को पार कर लिया और नाबाद 175 रन ठोक डाले.
रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.
जडेजा और कपिल देव के अलावा ऋषभ पंत इस नंबर पर 150 से अधिक की पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन बनाए थे.
जडेजा ने खोला धागा
'सर' जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में तीन शतकीय साझेदारी की - पहले पंत के साथ, फिर अश्विन के साथ और अंत में मोहम्मद शमी के साथ. जडेजा हर तरह से भारत की पहली पारी में 574 के कुल स्कोर तक ले जाने में केंद्रीय भूमिका में दिखे.
जडेजा ने अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के और 17 चौके लगाए, जिसमें उन्होंने 76.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
जडेजा 175 और शमी 20 रन पर नाबाद थे जब कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी घोषित करने का फैसला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)