चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार, 11 मई को IPL 2022 से बाहर हो गए हैं. इंजरी के कारण सीएसके ने ये फैसला लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि बात केवल इतनी सी नहीं है. मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक जडेजा का टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेद रहने के चक्कर में ऐसा हुआ है. हालांकि मैनेजमेंट ने किसी भी प्रकार के मतभेद से साफ इनकार कर दिया है.`
फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, "उनकी पसली में चोट लगी है, ये चोट उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (04 मई को) खेले गए मैच के दौरान लगी थी. हमारे पास केवल दो गेम बचे हैं और आगे हमने सोचा कि उन्हें और चोट का जोखिम नहीं उठाना चाहिए."
उन्होंने कहा इसलिए हमने सोचा कि उन्हें आराम करने देने में ही समझदारी होगी. हमने बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से रविंद्र जडेजा को अनफॉलो भी कर दिया है जिसकी वजह से दोनों के बीच तकरारों की सुर्खियों को बढ़ावा मिला है. क्रिक बज की खबर के मुताबिक, इस चोट के बारे में सूचना राष्ट्रीय सिलेक्टर्स को भी नहीं थी.
बता दें कि आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बना गया था. हालांकि जडेजा की कैप्टेंसी में सीएसके ने आठ में से छह मैच गंवा दिए थे. इसके बाद धोनी को फिर से टीम का कैप्टन बनाया गया.
टीम की कैंप्टेंसी धोनी के हाथ में आने के बाद टीम ने तीन मैच में से दो मैच जीते हैं. रविंद्र जडेजा ने 10 मैच में 116 रन बनाए और 5 विकेट लिए हैं.
धोनी पहले ही कह चुके हैं कि, “एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपसे बहुत ज्यादा अपेक्षा की जाती हैं. लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ता है, इससे असर पड़ने लगता है और मुझे लगता है कि कप्तानी ने उनकी तैयारी और प्रदर्शन पर बोझ डाला है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)