ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB vs CSK: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. RCB ने चार मैचों में से अब तक लगातार सभी मैच जीते हैं, जबकि CSK ने चार में से तीन मैच जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है, हालांकि, CSK को अपने पिछले मैच में आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस सहित निचले क्रम के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था.

RCB की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ CSK को सतर्क रहने की जरूरत है. देवदत्त पडिकल और कप्तान कोहली ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रनों की साझेदारी की थी और आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट से हरा दिया था.

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स भी आरसीबी की टीम में हैं, जिसका मतलब है कि एक बड़ा स्कोर बनने से रोकने के लिए CSK को वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

CSK के लिए, सुरेश रैना और अंबाती रायडू का फॉर्म चिंता बनी हुई है, जबकि दोनों सलामी बल्लेबाजों रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मोइन अली को नंबर तीन पर पदोन्नत करने के फैसले से भी टीम को फायदा हुआ है, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×