ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बना रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे MCG

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर अपना पांचवा खिताब जीता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कई मायनों में खास रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब जीता, जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन सबसे बड़ी बात रही कि इस मैच में जुटे दर्शकों की संख्या.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में हुए इस फाइनल ने महिला क्रिकेट के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.

करीब 1 लाख की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 86,174 दर्शक मैदान में पहुंचे. किसी महिला मैच में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह नया विश्व रिकॉर्ड है.

साथ ही यह आस्ट्रेलिया में किसी महिला खेल आयोजन में जुटी सबसे अधिक भीड़ है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू समर्थकों के बीच भारत को 85 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का यह सातवां संस्करण था. साल 2009 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में 12,717 दर्शक मैदान में पहुंचे थे.

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (78) की शानदार पारियों की मदद से 184 रन का स्कोर खड़ा किया. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ये अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ऑल आउट हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×