इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 एडिशन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के ‘आइकॉनिक’ वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मौैजूदा चैंपियन मुंबई इडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए खिताब बचाने के अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगी.
आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत की तारीख 29 मार्च तय कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, “मुझे बताया गया है कि आईपीएल के2020 संस्करण का आगाज 29 मार्च को मुंबई में होगा.”
इसका मतलब ये होगा कि शुरुआत में मैच खेलने वाली कुछ टीमों को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
इसका कारण यह है कि उस समय आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही होगी और इसी तरह इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होंगी, जिसका समापन 31 मार्च को होगा.
आईएएनएस से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी के सीनियर अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि IPL गवर्निग काउंसिल एक बार फिर पुराने फॉर्मेट के आधार पर डबल हेडर का आयोजन करेगा और यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से शुरू होगा.
आईपीएल गवर्निग काउंसिल इस सीजन में अधिक से अधिक डबल हेडर कराने के पक्ष में है क्योंकि उसका मानना है कि उससे दर्शकों को अच्छा व्यूइंग टाइम मिल सकेगा.
ऑक्शन में किस देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी?
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है. 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी में सभी 8 टीमों ने आने वाले सीजन में अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 5 खिलाड़ी खरीदे.
इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पहले 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और उन्हीं के साथी ग्लेन मैक्सवेल रहे. वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की.
(IANS के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)