ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत को BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ग्रेड A, कोहली, रोहित और बुमराह A+

ऋषभ पंत को ग्रेड-ए, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ग्रेड-ए प्लस में जगह मिली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अनुबंध सूची जारी किया है, जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-ए, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ग्रेड-ए प्लस में जगह मिली है. बीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि इन खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी वर्गो में बांटा है. ग्रेड-ए प्लस खिलाड़ियों को सात करोड़ रूपये, ग्रेड-ए खिलाड़ियों को पांच करोड़ रूपये, ग्रेड-बी खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपये और ग्रेड-सी खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रूपये तय किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान कोहली को ए प्लस ग्रेड

ग्रेड-ए प्लस में कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं जबकि ग्रेड-ए में कुल 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं.

ग्रेड-बी में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि ग्रेड-सी में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×