ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: Rishabh Pant ने जड़ा शानदार शतक, भारत की स्थिती को किया मजबूत

ऋषभ पंत इस पूरी सीरीज में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेले जे रहे सीरीज के आखिरी मैच की तीसरी पारी में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant Century) ने शानदार शतक जड़ा.

पंत इस पारी में भारत के लिए संकट मोचक बन कर आए. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने टेल के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और भारत की लड़खड़ाती स्थिती को संभाला. पंत ने 133 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत ने अपने शतक पहुंचने के लिए 4 छक्के और 6 चौके लगाए. पंत जब बल्लेबाजी करने आए तो 58 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे. यहां से उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि विराट कोहली मात्र 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पंत अपने शतक तक जमे रहे.

ऋषभ पंत इस पूरी सीरीज में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले केएल राहुल ने भारत की तरफ से पहले मैच में शतक जड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×