ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी साल IPL में डेब्यू करने वाले 17 साल के रियान ने बनाया रिकॉर्ड

17 साल के रियान पराग ने इसी साल IPL  में अपना डेब्यू किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई. राजस्थान ने सिर्फ 115 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने सिर्फ 16.1 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली के ऋषभ पंत एक बार फिर फिनिशर के रोल में नजर आए. पंत ने सिर्फ 38 गेंद पर 53 रन बनाकर दिल्ली को आसानी से जीत दिला दी.

इस मैच में राजस्थान के रियान पराग आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ 17 साल की उम्र में फिफ्टी

राजस्थान की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 6 ओवर में टीम ने 30 रन पर 4 विकेट खो दिए. इसके बाद 17 साल के रियान पराग ने एक छोर संभाल लिया. पराग धीरे-धीरे टीम का स्कोर आगे बढाते रहे, जबिक दूसरी साइड से विकेट गिरते रहे.

राजस्थान के 20वें ओवर में पराग ने ट्रेंट बोल्ट पर 2 छक्के जड़े और IPL में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. पराग आखिरी बॉल पर आउट हुए. ये पराग का सिर्फ सातवां मैच था.

इसके साथ ही 17 साल, 175 दिन के पराग आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. पराग से पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 18 साल 169 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी.

एक्सपर्ट्स और फैंस ने पराग की जमकर तारीफ की

इस सीजन में ये पहला मौका नहीं था, जब पराग ने राजस्थान को संभाला. इससे पहले भी पराग ने केकेआर के खिलाफ 47 रन बनाए थे और राजस्थान को जीत दिलाई थी. उससे पहले मुंबई के खिलाफ भी पराग ने तेजी से 43 रन बनाए थे.

पराग की इस पारी पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने भी युवा क्रिकेटर की तारीफ की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×