ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी के पिता बने रोहित शर्मा, नहीं खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट

बेटी और पत्नी के साथ होने के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से वापस मुंबई लौट आए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेटर रोहित शर्मा बेटी के पिता बने हैं. रविवार को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के लिए रवाना हो गए. मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित मुंबई निकले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह 13 दिसंबर, 2015 को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के तीन साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कारण रोहित शर्मा मुंबई में अपनी पत्नी के साथ नहीं हो पाए थे, लेकिन बेटी के जन्म की खबर मिलते ही रोहित तुरंत मुंबई के लिए निकल गए.

हालांकि रविवार रोहित शर्मा के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा. एक ओर वो मेलबर्न टेस्ट की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे, दूसरी ओर उनके घर बेटी ने जन्म लिया.

रोहित और रितिका को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. रितिका की कजिन और एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मौसी बनने की खुशी शेयर की.

मेलबर्न में भारत में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

रोहित शर्मा इस कारण सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है. रोहित शर्मा अब 8 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे, जोकि 12 जनवरी से शुरू होगा.

3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह कौन खिलाड़ी खेलेगा, बीसीसीआई ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैच में 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 37 साल बाद जीत हासिल की है, इससे पहले 1981 में भारतीय टीम को यहां जीत नसीब हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×