ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में रोहित राज, सबसे ज्यादा शतक का ताज

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन भी बना लिए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हेडिंग्ले में वो हुआ जो आज तक कभी नहीं हुआ और ये कारनामा किया टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने. श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पांचवा शतक पूरा किया. इसके साथ ही एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज का खिताब रोहित ने हासिल कर लिया है.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर श्रीलंका के ही महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाए थे. रोहित ने रचिथा के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर ये मुकाम हासिल किया.

इतना ही नहीं रोहित वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है. सचिन के वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं और अब रोहित के भी इतने ही शतक हो गए हैं. रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप में भी एक शतक लगाया था.

इसके अलावा रोहित एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. रोहित से पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (673), मैथ्यू हेडन (659) और शाकिब अल हसन (606) ने हासिल की थी. शाकिब ने ये कमाल इसी वर्ल्ड कप में किया. रोहित के अब वर्ल्ड कप 2019 में 647 रन हो गए हैं.

रोहित ने लगातार दूसरे मैच में केएल राहुल के साथ मिलकर 180 से ज्यादा बड़ी साझेदारी की, जो वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई. रोहित 103 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी दोनों ने 180 रन की साझेदारी की थी.

0

रो‘हिट’ को दुनिया का सलाम

रिकॉर्ड पांचवे शतक पर पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस ने हिटमैन रोहित शर्मा को बधाईयां दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के 264 रन के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही और केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को आसान जीत के करीब पहुंचाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 30.1 ओवर में 189 रन जोड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×