ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों हैं धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

धोनी ने 2017 में ODI और T20 से भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित ने साथ ही ये भी बताया कि युवा खिलाड़ियों को संभालने का उनका तरीका भी उन्हें भारत का सबसे अच्छा कप्तान बनाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने हाल ही में एक शो में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा,

“एमएस धोनी सबसे शांत क्रिकेटर हैं. इससे उन्हें मैदान पर अच्छे फैसले लेने में मदद मिली. उनके पास सभी तीनों आईसीसी खिताब हैं. इसके अलावा वह आईपीएल की भी कई ट्रॉफी जीत चुके हैं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और इसकी वजह उनका शांत और सहज रवैया है जो वे तनाव और दबाव के क्षणों में भी बनाए रखते हैं.”

रोहित ने साथ ही बताया कि ट्रॉफी और शांत स्वभाव के अलावा भी कई ऐसी बातें हैं, जो धोनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाती हैं.

रोहित ने कहा,

“मैंने उन्हें कई युवा गेंदबाजों को दबाव में संभालते देखा है. वे उनके पास जाते हैं, उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और उनसे बात करते हैं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, "जब कोई युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों से ऐसा व्यवहार हासिल करता है तो उसका विश्वास काफी बढ़ जाता है और वो टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता है."

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताब, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. धोनी ने 2014 में टेस्ट फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही संन्यास ले लिया था, जबकि 2017 में उन्होंने वनडे और टी20 में भी कप्तानी छोड़ दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×