ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 के बाद टेस्ट में भी रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान! विराट ने मांगी छुट्टी...

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें रोहित शर्मा कप्तान और केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

T20 वर्ल्ड कप में हाथ लगी निराशा के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है.

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी की कमान मिली है और केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए हैं.

लेकिन टी-20 के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाने की खबरें कई मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विराट कोहली ने बीसीसीआई के सामने अतिरिक्त छुट्टी की मांग की है. इसके बाद बीसीसीआई उन्हें छुट्टी दे देता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और वहां भी रोहित शर्मा ही कप्तान हो सकते है.

टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम - रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश ऐय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

17 नवंबर से शुरू हो रहा न्यूजीलैंड का भारत दौरा.

न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम 17 नवंबर, 19 नवंबर और 21 नवंबर को टी20 श्रृंखला के मैच खेलेगी.

इस दौरे में दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं, पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम,कानपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×