ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: तीसरे T20 में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित शर्मा!

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में अब तक दो मैचों में 48 और 55 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों में 48 और 55 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं.

दो प्रभावशाली पारियों ने अब उन्हें भारत के लिए टी 20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया है. अब वो इस फॉर्मेट के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बन सकते हैं T20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रोहित ने अब तक दो मैचों में 103 रन बनाए हैं और अपने 118 मैचों के T20 करियर में 3141 रन बना लिए हैं. वह अब कोहली के 3,227 रनों के टैली को पार करने से 87 रन दूर है और भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन सकते हैं.

रोहित कर चुके हैं T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी

इससे पहले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में 36 गेंदों में 55 रन बनाए. इस स्कोर के साथ रोहित ने T-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट के नाम अब तक टी 20 में 49 अर्धशतक हैं.

रोहित शर्मा भी के भी अब इतने ही अर्धशतक हो गए हैं. रोहित की सबसे खास बात रही की इस मैच में उन्होंने चौका सिर्फ एक लगाया लेकिन 5 छक्के जड़े.
0

उसी मैच के दौरान, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल कोहली को पीछे छोड़ते हुए छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 107 पारियों में 3248 रन बनाए हैं

रोहित ये सीरीज पहले ही जीत चुके हैं और अब भारतीय टीम के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपनी पहली श्रृंखला में व्हाइटवॉश पूरा करने का लक्ष्य रखेंगे.

भारत ने जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता और इसके बाद रांची में सात विकेट से जीत हासिल की, जिससे मेजबान टीम को 2-0 की अजेय बढ़त लेने में मदद मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×