ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB v LSG Match Preview: लखनऊ-बैंगलोर लगाएंगे जोर, 'एक हार-सब बेकार' वाला मैच आज

KKR vs RCB मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ का रोमांच अपने चरम पर है. 4 टीमों के बीच अब फाइनल तक पहुंचने की जोर आजमाइश जारी है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ मैच में राजस्थान को हराकर फाइनल की टिकट बुक करा चुकी है.

आज यानी, 25 मई को पहला एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. आज के मैच में हारने वाली टीम को सीधे आईपीएल 2022 से बाहर होना पड़ेगा, जबकि जीतने वाली टीम दूसरे एलिमिनेटर में राजस्थान से भिड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर. लखनऊ ने सीजन में चौदह मैच खेले जिसमें उन्होंने नौ मैच जीते जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस सीजन में चौदह मैच खेले जिसमें आठ मैच में जीत मिली.

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी है भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी गेम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जिसमें उन्हें 2 रन से जीत मिली. उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने क्रमशः 140 रन और 68 रन बनाए थे और टीम की ओर से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने तीन-तीन विकेट लिए थे. लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जहां उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने क्रमशः 73 रन और 44 रन बनाए थे और जोश हेजलवुड ने टीम के लिए दो विकेट लिए. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था.

0

मौसम डाल सकता है मैच में खलल

75 प्रतिशत आर्द्रता (Humidity) और 12 किमी/घंटा हवा की गति के साथ मैच के दिन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की 37% संभावना है.

इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने इस मैदान पर 60 प्रतिशत मैच जीते हैं.

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×