ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु से हारने के बाद हैदराबाद के कैप्टन भी बोलते दिखे-चहल, चहल

वार्नर इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे. वह दूसरे छोर पर रन आउट हो गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL-13 के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मात खाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड ने कहा कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा, जहां उनके हाथ से मैच निकल गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो आखिरी ओवर और पलट गया मैच

बेंगलुरु ने सोमवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई.

इस मैच में जॉनी बेयरस्टो जब तक मैदान पर थे हैदराबाद की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो की 61 रनों की पारी का अंत किया और अगली ही गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वार्नर ने कहा-

“हम जानते थे कि उनके पास अंत के ओवरों के लिए अच्छे गेंदबाज हैं. चहल का वो आखिरी ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ.”

आने वाले मैचों को लेकर वार्नर ने कहा, "हमें निश्चित तौर पर सोचना होगा. आज जो हुआ हम उसे सुधार नहीं सकते. हर कोई यह जानता था (चहल को खेलने के बारे में), यह चर्चा का विषय है, लेकिन खिलाड़ियों को याद दिलाने की जरूरत नहीं है."

वार्नर इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे. वह दूसरे छोर पर रन आउट हो गए. बेयरस्टो का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगा और गेंद स्टम्प में जा लगी. इस समय वार्नर का बल्ला हवा में था इसलिए उन्हें आउट करार दे दिया गया.

वार्नर ने अपने आउट होने पर कहा, "मैं याद नहीं रख सकता कि मैं इस तरह आउट हुआ. यह हमारे लिए अजीब मैच रहा. जाहिर सी बात है कि बेंगलोर हमसे अच्छा खेली और जीतने में सफल रही."

वॉर्नर ने ये भी कहा कि ये दुखद है कि जिन दर्शकों के लिए हम खेलते हैं इस महामारी के कारण वही स्टेडियम में मौजूद नहीं हैं. हालांकि ये किस्मत की बात है कि हम कम से कम खेल तो पा रहे हैं.

हार के अलावा एक और झटका

इस मैच में हैदराबाद को एक झटका भी लगा. उसके हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. वह हालांकि दर्द के साथ बल्लेबाजी करने आए लेकिन बिना रन बनाए आउट हो गए.

मिशेल की तारीफ करते हुए वार्नर ने कहा, "मिशेल ने मैदान पर आने के लिए काफी हिम्मत दिखाई. वह ठीक नहीं लग रहे थे. वह अपने पैर पर वजन नहीं रख सकते."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×