ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट की तरह कोरोना पर जागरूकता में भी रोल मॉडल बर्थडे बॉय सचिन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के हो गए हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के इस कठिन वक्त में भी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.

क्रिकेट की दुनिया के सबसे चमकदार सितारों में से एक सचिन तेंदुलकर वीडियो बनाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को को जागरुक करने में लगे हैं.

सचिन ने पिछले महीनेभर में अपने करोड़ों फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से संदेश दिया है कि लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में सभी को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद हाथ धोते हुए सही तरीके से हाथ धोने के गुर भी लोगों को बताए हैं. इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसी की घटनाओं की भी निंदा की.

मास्क पहनने की अपील

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स का साथ देते हुए 'टीम मास्क फोर्स' पर भी वीडियो बनाया है. इसमें वो साथ मिलकर लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि घर से निकलने के बाद हमेशा मास्क पहनें. स्टडी के मुताबिक मास्क पहनना इस घातक कोरोना वायरस से बचने का एक कारगर तरीका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नहीं मनाएंगे जन्मदिन

पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स भी आई थीं कि सचिन इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं. ऐसा वो कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में करना चाहते हैं.  सचिन ने ये तय किया है कि ये वक्त जश्न मनाने का नहीं है. सचिन के एक करीबी ने बताया कि-

‘उनका मानना है कि वो ये जश्न न मनाकर वो कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस, डिफेंस कर्मियों को श्रद्दांजलि देना चाहते हैं.’

सचिन तेंदुलकर पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान दे चुके हैं. इसके अलावा भी वो कई तरह के राहत कामों में सहयोग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×