ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के संन्यास की खबर पर साक्षी ने दिया अपडेट

विराट कोहली ने धोनी के साथ एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद रिटायरमेंट की अफवाह फैल गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अफवाहें जारी हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ गुरुवार 12 सितंबर को. सोशल मीडिया में ये अफवाह फैल गई कि धोनी शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और संन्यास का ऐलान करेंगे.

लेकिन अब खुद धोनी की पत्नी साक्षी ने आकर इन अफवाहों पर लगाम लगाई है. साक्षी के अलावा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धोनी के साथ अपनी एक पुरानी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके बाद ही ये आशंका जताई जाने लगी कि धोनी संन्यास ले सकते हैं.

ट्विटर पर लगातार ये दावा किया जाता रहा कि धोनी शाम को 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे.

लेकिन इन अफवाहों पर सबसे पहले बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रोक लगाई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बाद प्रसाद ने एएनआई से कहा- “धोनी के संन्यास पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. ये गलत खबर है.”

कुछ ही देर बाद खुद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्वीट कर इसे अफवाह करार दे दिया. साक्षी ने ट्वीट किया और लिखा- “इसे अफवाह कहते हैं”
0

धोनी ने 2 महीने का लिया है ब्रेक

वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद धोनी ने 2 महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इसके चलते धोनी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी धोनी को जगह नहीं मिली.

हालांकि इस दौरान धोनी ने करीब 15 दिन तक टेरिटोरियल आर्मी की अपनी बटालियन के साथ कश्मीर में वक्त गुजार, जहां उन्होंने पेट्रोलिंग और गार्ड जैसी ड्यूटी भी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×