ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘क्रिकेट उनका प्यार’-धोनी के संन्यास की खबर पर क्या बोलीं साक्षी?

कुछ दिनों पहले हैशटैग धोनीरिटायर सोशल मीडिया पर चर्चा में था, लेकिन जल्द ही यह एक और गलत खबर साबित हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने रविवार को कहा है कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी की इस लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोई मौजूदगी नहीं है और इसलिए उनके संन्यास को लेकर जो खबरें आई थी उनको लेकर साक्षी काफी निराश हो गई थीं. कुछ दिनों पहले हैशटैग धोनीरिटायर सोशल मीडिया पर चर्चा में था, लेकिन जल्द ही यह एक और गलत खबर साबित हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पता नहीं कहां से आती हैं ये खबरें?'

साक्षी ने धोनी की आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "इस लॉकडाउन में उनकी सोशल मीडिया पर मौजूदगी नहीं है. मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आती है. मुझे नहीं पता."जब धोनी के संन्यास की खबरे आई थीं तो साक्षी ने इन खबरों को गलत बताया था.

साक्षी ने ट्विटर पर लिखा था, "यह सिर्फ अफवाहें हैं. मैं समझती हूं कि लॉकडाउन में लोग मानसिक तौर पर असंतुलित हो गए हैं. हैशटैग धोनी रिटायर.. कुछ करो."कुछ देर बाद साझी ने इस ट्वीट को हटा दिया था.

धोनी ने आईसीसी विश्व कप-2019 सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट नहीं खेली है और वह तब से आराम के बाद से बाहर चल रहे हैं. इसी कारण उनके संन्यास की खबरें जोर पकड़ती रहती हैं.

धोनी क्रिकेट को लेकर भावुक, यह उनका प्यार : साक्षी

साक्षी ने ये भी कहा कि खेल को लेकर धोनी हमेशा भावुक रहते हैं और यह उनका प्यार है. धोनी ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताया था और साक्षी का कहना है कि उस समय भी वह भावुक हुए थे.

साक्षी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की आधिकारिक इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा, " क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं. यह उनका प्यार है." साक्षी ने धोनी के वीडियो गेम के प्रति प्यार को लेकर कहा, " वीडियो गेम उनके लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है. धोनी का दिमाग हमेशा सोचता रहता है और वह आराम नहीं करता है."

'माही हमेशा दरवाजा खुला रखते हैं''

साक्षी ने कहा कि धोनी जब भी दौरे पर जाते हैं तो वह हमेशा दरवाजा खुला रखते हैं और जब भी वे चाहें तो खिलाड़ियों से बात करते हैं. उन्होंने कहा, "माही हमेशा दरवाजा खुला रखते हैं. यह 2010 के बाद से है (जब हमने शादी की थी). लोग आते.और हम सुबह में तीन चार बजे तक बात करते. जब भी वे माही से क्रिकेट के बारे में बात करने आते तो मैं दूर चली जाती."

साक्षी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद वे और माही पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, " अगर क्रिकेट है तो फिर क्रिकेट ही होगा. लेकिन, माही और मैंने पहाड़ों पर जाने की योजना बनाई है. हम उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे हैं. छोटे से गांव में रहेंगे. हम सड़क के रास्ते जाएंगे. कोई फ्लाइट नहीं होगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×