ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL खेल चुका क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप का दोषी करार, 8 साल जेल की सजा मिली

Sandeep Lamichhane को पुलिस ने 21 अगस्त, 2022 को महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाली (NEPAL) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल (IPL), बिग बैश जैसे दुनिया की तमाम बड़ी लीग मैचों में खेल चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को बलात्कार का दोषी पाया गया है. संदीप को बलात्कार के आरोप में काठमांडू की एक अदालत ने आठ साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने उनपर जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने संदीप लामिछाने को 21 अगस्त, 2022 को तिलगंगा के एक होटल में महिला के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काठमांडू की अदालत ने सुनाई सजा 

काठमांडू जिला अदालत ने नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोप मामले में दोषी माना है. अदालत ने सजा सुनते हुए नेपाली क्रिकेटर को आठ साल जेल की सजा सुनाई है. यह यह मामला करीब 2 साल पुराना है. पुलिस ने लामिछाने को 21 अगस्त, 2022 को तिलगंगा के एक होटल में महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया था.

स्थानीय मीडिया ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि " अदालत ने फैसला सुनते हुए न केवल आठ साल की जेल की सजा सुनाई, बल्कि 300,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जबकि सर्वाइवर को मुआवजे के रूप में 200,000 रुपये देने का आदेश दिया गया. "

सर्वाइवर ने क्रिकेटर के खिलाफ 6 सितंबर, 2022 को बलात्कार का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद लामिछाने के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया. उन्हें 6 अक्टूबर, 2022 को वेस्टइंडीज से लौटने के क्रम में नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. उस समय संदीप कैरेबियन प्रीमियर लीग में भाग लेकर घर आ रहे थे.

हालांकि अदालत ने घटना के समय संदीप के नाबालिग होने के दावे को खारिज कर दिया. आपको बता दें कि संदीप ने अपने आप को नाबालिक कहते हुए अदालत गए थे.

गिरफ्तार करने के बाद संदीप को सुंधरा स्थित केंद्रीय जेल में हिरासत में रखा गया. जहां 20 लाख रुपये के भुगतान के बाद 13 जनवरी को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

जमानत देते हुए अदालत ने उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और काठमांडू से बाहर जाने पर पुलिस की अनुमति आवश्यक कर दी.

जिसके बाद संदीप लामिछाने ने उच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय से राहत मांगी. जिसके बाद 27 फरवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर के पक्ष में फैसला सुनाया. जिससे बाद उन्हें मैचों के लिए विदेश यात्रा करने की अनुमति मिल गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×