आईपीएल ऑक्शन का दूसरा दिन एक नेपाली खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई नेपाली खिलाड़ी खेलने जा रहा है. संदीप लामिछाने नाम के इस युवा क्रिकेटर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
लामिछाने लेग स्पिनर हैं और आईपीएल ऑक्शन में एंट्री करने वाले इकलौते नेपाली खिलाड़ी हैं.
17 साल के संदीप नेपाल की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलते हैं. साल 2016 में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पहला मैच खेला था. आखिरी मैच उन्होंने दिसंबर, 2017 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला है. अभी तक संदीप ने कुल नौ मैच खेले हैं. इस दौरान 443 गेंद फेंककर 339 रन दिए हैं और 12 विकेट लिए हैं.
संदीप लामिछाने के क्रिकेटिंग कैरियर को पहचान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व माइकल क्लार्क ने दिलाई थी. माइकल उनकी परफोर्मेंस से काफी उत्साहित थे. उन्होंने नेपाली क्रिकेटर को ट्रेनिंग देने के लिए सिडनी में आमंत्रित किया था.
संदीप लामिछाने का स्वागत
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने ट्विटर पर अपने नए खिलाड़ी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "वीवो आईपीएल के इतिहास में पहला नेपाली खिलाड़ी! 17 साल के स्पिनर संदीप का हम स्वागत करते हैं."
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने भी संदीप का स्वागत किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)