ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजू सैमसन की भारतीय टीम में एंट्री, शिखर धवन हुए बाहर  

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए जिनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान बायें घुटने में चोट लगी थी . बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,

‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को उसकी चोट की समीक्षा की. उन्हें कुछ और समय आराम देने की सलाह दी गई है ताकि वह पूरी तरह से उबर जाएं’’

इसमें कहा गया ,‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उसकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है. ’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच हैदराबाद में छह दिसंबर को खेला जायेगा. बाकी दो मैच तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और मुंबई (11 दिसंबर) को होंगे. 

सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज के लिए टीम में रखा गया था लेकिन एक भी मैच खेले बिना बाहर कर दिया गया.

बीसीसीआई ने कहा कि टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के दाहिने हाथ की ऊंगली का आपरेशन हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दौरान साहा की ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड ने कहा ,

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई के स्पेशलिस्ट से सलाह ली. उन्हें आपरेशन की सलाह दी गई थी. मुंबई में मंगलवार को उनका सफल आपरेशन हुआ. वह अब बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कराएंगे’’

भारतीय टी20 टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन.

यह भी पढ़ें: गब्बर फिर लौटेगा? शिखर धवन Exclusive इंटरव्यू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×