ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI से बैठक के बाद टीम मालिकों को उम्मीदःहालात सुधरने पर होगा IPL

BCCI और IPL टीम मालिकों की बैठक में शाहरुख भी मौजूद थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित ऐहतियातों के साथ आगे बढ़ेगा. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा कि बोर्ड वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था. इस फैसले के एक दिन बाद शनिवार 14 मार्च गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले मुलाकात की.

खान ने ट्वीट किया,

‘‘सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मैदान के बाहर मिलकर अच्छा लगा. बीसीसीआई और आईपीएल के बीच बैठक में भी वही बात दोहरायी गयी जैसा कि हम सभी महसूस करते हैं कि दर्शकों, खिलाड़ी प्रबंधन और हम जहां खेलते हैं, उन शहरों की सुरक्षा सबसे अहम है. स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जायेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि वायरस का जोर कम होगा ताकि आईपीएल आयोजित हो सके. बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ संपर्क रखेंगे और हर किसी के के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे. सभी से मिलकर अच्छा लगा और फिर बार बार हाथों को स्वच्छ किया.’’

दोबारा बैठक की जरूरतः पार्थ जिंदल

वहीं बैठक के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा

‘‘बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं. ’’

इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि सभी चाहते हैं कि IPL हो, लेकिन खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे ऊपर है.

सभी IPL टीम मालिकों से मिलकर अच्छा लगा. सौरव गांगुली, जय शाह और बृजेश पटेल जी का इस मीटिंग के लिए शुक्रिया. हम सब चाहते हैं कि IPL हो, लेकिन दर्शकों, खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है.

जिंदल ने साथ ही कहा कि अगले कुछ दिनों में एक बार फिर मीटिंग किए जाने की जरूरत है ताकि अंतिम फैसला लिया जा सके.

जिंदल ने ट्वीट में कहा, “हम सब हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सरकार के तय किए हुए नियम और सलाहों का पालन कर अगला कदम उठाएंगे. बैठक में सभी संभव परिस्थितियों पर बात हुई, लेकिन कुछ दिनों बाद एक बार फिर मीटिंग की जरूरत होगी ताकि COVID-19 की स्थिति को देखते हुए फैसला किया जा सके.”

वहीं भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के रद्दे होने के बाद BCCI ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों को भी रद्द करने का फैसला किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×