ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन ने पक्षियों को खिलाया दाना, बोट मालिक का कटा चालान 

वाराणसी दौरे पर गए थे क्रिकेटर शिखर धवन

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेटर शिखर धवन पक्षियों को दाना खिलाकर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल शिखर वाराणसी दौरे पर थे, जहां वोटिंग के दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना डाला था. बर्ड फ्लू के चलते इस वक्त पक्षियों को खाना खिलाने पर रोक लगी हुई है. शिखर धवन की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई. तो नाव चलाने वाले पर एक्शन लिया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ.

धवन को नाव चलाने वाले ने प्रतिबंध के बारे में नहीं बताया, इसलिए उसके और नाव के मालिक का चालान काटा गया है और उनके 3 दिन के लिए वोट चलाने पर बैन भी लगा दिया गया है.

इस मामले में सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि सभी नाविकों के साथ बैठक कर उन्हें जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बारे में समझाया गया था, लेकिन फिर भी धवन को उस नाविक ने जानकारी नहीं दी और वो वोटिंग के दौरान दाना खिला रहे थे. पुलिस ने नाविक सोनू साहनी और नाव मालिक प्रदीप साहनी का चालान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×