ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन, रोहित और पंत की फिटनेस ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें 

पंत को पहले वनडे में चोट लग गई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने राजकोट में हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में वापसी की है. 3 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही, लेकिन शिखर धवन और रोहित शर्मा की फिटनेस ने इस जीत के बावजूद टीम को चिंता में डाल दिया है. वहीं ऋषभ पंत भी अनफिट होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए. इस स्कोर में धवन की 96 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा. धवन ने सिर्फ 90 गेंद में 96 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय पारी खत्म होने के बाद धवन चोट के कारण फील्डिंग के कारण नहीं उतरे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनकी जगह फील्डिंग करने उतारा गया.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. अपने बयान में बीसीसीआई ने कहा,

“धवन को दाहिनी पसली में गेंद लगी है. वह आज (शुक्रवार) मैदान पर नहीं उतरे हैं. चहल उनके स्थान पर फील्डिंग कर रहे हैं.”

बल्लेबाजी के दौरान ही धवन की पसली में गेंद लगी थी. फिलहाल, धवन की चोट पर कोई अपडेट बीसीसीआई की ओर से जारी नहीं किया गया है. लेकिन उनकी ये चोट टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकता है क्योंकि धवन हाल ही में चोट से वापसी कर ही टीम में लौटे हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं.

वहीं टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा भी मैच के दौरान चोटिल हो गए. रोहित के बायें हाथ में फील्डिंग करते समय चोट लग गयी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

रोहित 43वें ओवर में डीप प्वाइंट पर एक बाउंड्री बचाने के लिये कूद गये और अपना बांया कंधा चोटिल करा बैठे. स्वीपर कवर से भाग रहे रोहित लड़खड़ाकर गिर गये और उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया.

वह फिर फिजियो नितिन पटेल के साथ मैदान के बाहर निकल गये और उनकी जगह मैदान पर केदार जाधव उतरे.

हालांकि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है और पूरी संभावना है कि वो बेंगलुरू में रविवार 19 जनवरी को होने वाले निर्णायक मुकाबले में खेल पाएंगे. मैच के बाद विराट ने कहा,

“मैंने अभी रोहित से बात की. उनके बाएं कंधे में लगी, जिसमें पहले भी परेशानी आ चुकी है. किसी तरह की गंभीर चोट नहीं है और उम्मीद है कि वो अगले मैच में वापसी करेंगे.”

इससे पहले मुंबई में हुए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कनकशन (सिर पर चोट) के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था. पंत को बैटिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी. इसके कारण वो विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतर पाए थे और भारतीय टीम की मेडिकल टीम की निगरानी में थे.

इसके कारण ही पंत को राजकोट वनडे से भी बाहर रखा गया. दूसरे वनडे से पहले ही खबर आई थी कि पंत अभी भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और इसके कारण वो दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म और विकेट के पीछे बेहतर प्रदर्शन टीम की इस चिंता को दूर कर देता है. धवन और पंत के तीसरे मैच से बाहर होने की स्थिति में राहुल एक बार फिर रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे.

हालांकि अगर रोहित, धवन और पंत तीनों ही अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×