ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्द में कराहते शोएब अख्तर का वीडियो, लिखा- ये पाकिस्तान के लिए खेलने का दर्द है

शोएब अख्तर के घुटने की सर्जरी में कुछ महीने की देरी है इसलिए उन्हें दर्द खत्म करने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल माडिया पर एक वीडियो शेयर किया जसमें वो अपने घुटने में दर्द के चलते इंजेक्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं और दर्द से कराह रहे हैं.

दरअसल उनके घुटने की सर्जरी में कुछ महीने की देरी है इसलिए उन्हें दर्द खत्म करने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ रहा है.

शोएब अख्तर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्होंने अपने देश के लिए खेलने के लिए इस तरह का दर्द उठाया और अगर मौका दिया गया तो वह फिर से ऐसा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 अख्तर के ऑपरेशन में दो महीने की देरी

अख्तर, जिन्हें 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है, अपने समय के दौरान दुनिया भर में सबसे अधिक खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे, लेकिन उनका करियर कई चोटों से जूझता रहा था और अंत में चोट ने उनके खेल करियर को कम कर दिया.

अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन देते हुए लिखा

"पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए मैंने जो दर्द उठाया, लेकिन अगर एक और मौका दिया गया तो मैं इसे फिर से करूंगा. चूंकि मेरे ऑपरेशन में दो महीने की देरी है, इसलिए मुझे इसका सहारा लेना पड़ा."
0

46 साल के शोएब अख्तर की दो साल पहले भी घुटने की सर्जरी हुई थी और इसे फिर से करने की जरूरत है. पिछले महीने, अख्तर ने एक रनिंग सेशन के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो ऑस्ट्रेलिया में अपने घुटने की सर्जरी का प्लान बना रहे हैं.

अख्तर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मेरे दौड़ने के दिन खत्म हो गए हैं क्योंकि मैं बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में पूरे घुटने की सर्जरी के लिए जा रहा हूं"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×