ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत नहीं अब श्रेयस अय्यर हैं टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए पसंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों में अय्यर ने लगातार 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम में चर्चा का मुख्य मुद्दा रहा नंबर 4 की जगह अभी तक भी पूरी तरह हल नहीं हो पाई है. वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को इस सबसे बड़े सवाल का जवाब नहीं मिल पाया.

अब टीम के कोच रवि शास्त्री ने इस नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को अपनी पसंद बताया है. अय्यर ने हाल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर दो अर्धशतक लगाए और अच्छी पार्टनरशिप की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि अय्यर दोनों ही वनडे मैचों में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस दौरान उन्होंने दूसरे वनडे में 71 और तीसरे वनडे में 65 रन बनाए. ऐसे में अय्यर के प्रदर्शन और ऋषभ पंत के फेलियर के बाद अब अय्यर को इस पोजिशन में खेलने को लेकर आवाजें उठने लगी हैं.

टीम इंडिया ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में चौथे नंबर पर आजमाया है लेकिन वो पूरी तरह से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगली वनडे सीरीज में ये जगह श्रेयस अय्यर को मिलनी तय है.

बीते हफ्ते ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर दोबारा चुने गए शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि वनडे में अय्यर भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे.

“बीते दो साल में हमने जिन क्षेत्रों पर ध्यान दिया है उनमें से एक है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टीम में लाना. उदाहरण के तौर पर श्रेयस अय्यर. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे.”
रवि शास्त्री, टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में
0

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर ही है, जहां टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम के सामने टेस्ट मैचों की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दोनों टीमों के लिए पहला मैच होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×