ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉल टैंपरिंग: स्मिथ बोले- हर हाल में जीतने का था दबाव

स्टीव स्मिथ ने बताया है कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ जैसी घटना को क्यों अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रतिबंधित खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बताया है कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ जैसी घटना को क्यों अंजाम दिया. स्मिथ के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारियों की तरफ से उन पर हर हाल में जीतने का दबाव था.

स्मिथ ने कहा कि सीए के दो अधिकारियों, जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड ने टीम में हर हाल में जीत का ‘जहरीला कल्चर’ फैलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से टीम को गेंद से छेड़छाड़ करने जैसी विवादास्पद घटना से गुजरना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ ने बताया, सीए के अधिकारियों ने क्या कहा

बता दें कि स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ की घटना में शामिल होने के चलते एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. स्मिथ ने 'फॉक्स क्रिकेट' को दिए गए एक इंटरव्यू में होस्ट एडम गिलक्रिस्ट को बताया:

मुझे याद है कि हम होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका से (नवंबर 2016 में) हार गए थे और यह हमारी टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचवीं हार थी. इससे पहले श्रीलंका में हमने तीन टेस्ट गंवाए थे. मुझे याद है कि जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड हमारे कमरों में आए और उन्होंने कहा, ‘’हम आपको सिर्फ खेलने के लिए भुगतान नहीं करते, बल्कि जीतने के लिए भुगतान करते हैं.’’
स्टीव स्मिथ
0

होवार्ड ने भी उठाए थे स्मिथ पर सवाल

स्मिथ ने बताया, ''हम मैच गंवाने के लिए नहीं खेल रहे थे. हम जीत के इरादे से मैदान पर उतरते थे और उसके लिए कोशिश करते थे. हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते थे.''

सदरलैंड ने इस घटना के बाद जहां मुख्य कार्यकारी के अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वहीं टीम प्रदर्शन से जुड़े अधिकारी होवार्ड को पिछले महीने स्वतंत्र समिति ने समीक्षा के बाद बर्खास्त कर दिया था.

होवार्ड उन लोगों में थे, जिन्होंने इस घटना के बाद स्मिथ और अन्य खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे. अगले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में स्मिथ के खेलने की संभावना जताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×