ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर बोले गांगुलीः मोदी जी और इमरान से पूछिए

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से अभी तक कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर अपना रूख साफ किया है. गांगुली 23 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सिर्फ भारत सरकार की इजाजत के बाद ही हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गांगुली की कप्तानी में ही भारत ने 2004 में पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा किया था, जहां भारत ने टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में जीत दर्ज की थी. 1999 में कारगिल युद्ध के बाद ये दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज थी.

पाकिस्तान के साथ फिर से क्रिकेट सीरीज शुरू करने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि इसका जवाब सिर्फ सरकार दे सकती है.

“इसके लिए आपको मोदी जी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए. हमें सरकार से इजाजत लेनी होती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय दौरे सरकार के जरिए ही होते हैं. इसलिए हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं हैं.”
सौरव गांगुली

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. तब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी और दोनों टीमों के बीच 2 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी.

इसके बाद से दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं.

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को एक चिट्ठी लिखी गई थी. इस चिट्ठी में बीसीसीआई ने इशारों में पाकिस्तान को निशाने पर साधते हुए आईसीसी से आतंक को पनाह देने वाले देशों के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करने की अपील की थी.

इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का बहिष्कार करने पर विचार किया था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दोनों देशों के बीच लीग चरण का मैच हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×