ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या IPL दोबारा शुरू किया जा सकता है? सौरव गांगुली ने जवाब दिया

कोरोना का असर आईपीएल 2021 पर भी पड़ा, जिसके बाद इस टुर्नामेंट को अनिश्चित काल के स्थगित करना पड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना का असर आईपीएल 2021 पर भी पड़ा, जिसके बाद इस टुर्नामेंट को अनिश्चित काल के स्थगित करना पड़ा. IPL के टलने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी बायो-बबल के अंदर कोरोना के मामले आने को लेकर हैरानी जताई है. सौरव गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो रिपोर्ट हमें मिली, उसके मुताबिक बायो बबल का उल्लंघन नहीं हुआ. ये कैसे हुआ ये बताना बेहद मुश्किल है. देश में कितने लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. ये बताना भी काफी मुश्किल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यात्रा करना शायद वायरस के प्रवेश करने की एक वजह हो सकती है. पिछले साल यूएई में आयोजन के दौरान तीनों वेन्‍यू में हर चीज के जाने की मनाही थी. यहां तक भी हवा के जाने की भी संभावना नहीं थी. यहां हमारे पास छह अलग-अलग वेन्‍यू थे.

गांगुली ने कहा कि जब IPL शुरू हुआ तो केस कितने ज्यादा नहीं थे, किसी को नहीं पता था कि हालात इतने खराब हो जाएंगें. आईपीएल 2021 के बचे मैच कब आयोजित होंगे, इस बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी.

बता दें कि बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI के अनुसार उसने UAE में आयोजित किए गए IPL2020 से 4000 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बीसीसीआई को इस सत्र यानी IPL2021 से भी इतनी ही कमाई की उम्मीद थी. एक मैच के ब्रॉडकास्ट से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को होने वाली औसतन कमाई की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 67 करोड़ रुपये के आस-पास रहता है.

ऐसे में अगर कमाई की बात करें तो सीधे तौर पर आधी रह जाती है. यानी कि 2000 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान. वहीं सेंट्रल पूल नियम के तहत आठों टीम को लगभग 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इस प्रकार कुल नुकसान की बात करें तो यह आंकड़ा 3000 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2021 सस्पेंड:BCCI,टीमों को कितना नुकसान,वर्ल्डकप का क्या होगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×