ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांगुली से बोले युवराज-काश योयो टेस्ट के वक्त आप BCCI अध्यक्ष होते

युवराज सिंह ने संन्यास के बाद यो-यो टेस्ट पर सवाल उठाए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने अंदाज में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में शुभकामनाएं दी हैं. युवराज ने गांगुली को बधाई देते हुए योयो टेस्ट को लेकर एक बार फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी तंज कसा है.

साथ ही युवराज ने भरोसा जताया है कि गांगुली अपने कार्यकाल में बीसीसीआई में खिलाड़ियों के हितों को सबसे ऊपर रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से चुने जाने के बाद से उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है. सबने उम्मीद जताई है कि गांगुली के आने से बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा.

इसी बीच गांगुली की कप्तान में अपना करियर शुरू करने वाले पूर्व ऑलराउंडर युवराज ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को ट्वीट कर लिखा-

“इंसान जितना महान होता है, उसका सफर भी उतना ही महान होता है. भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई बॉस तक, यह समझने वाली बात है कि एक खिलाड़ी क्रिकेट प्रशासन के चम तक पहुंच सकता है और ऐसे में सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों के हितों की बात होगी.”

युवराज ने उसी ट्वीट में मजाक में यह भी कहा कि अगर गांगुली उनके वक्त में बीसीसीआई अध्यक्ष होते, जब योयो टेस्ट चयन का मुख्य आधार था.

“काश, आप उस समय अध्यक्ष रहे होते, जब योयो टेस्ट का चलन था. आपको शुभकामनाएं दादा.”
युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर
0

दरअसल इस ट्वीट के जरिए एक तरह से मौजूदा भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी निशाना साधा है. युवराज ने हाल ही में कहा था कि योयो टेस्ट की आड़ में उन्हें टीम से बाहर किया गया था, जबकि उन्होंने अपना टेस्ट पास भी किया था.

युवराज ने कहा था कि बेहतर होता अगर कोई उन्हें विश्वास में लेता और उनसे बात करता, जो कि तबके टीम मैनेजमेंट ने नहीं किया. इसी साल जुलाई में संन्यास लेने वाले युवराज ने अपने संन्यास के दिन भी इसको लेकर बयान दिया था.

वहीं सौरव गांगुली ने भी युवराज के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें सुपरस्टार कहा.

“शुक्रिया. तुम बेस्ट हो. तुमने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीते हैं. अब इस खेल के लिए कुछ अच्छा करने का वक्त है. तुम मेरे सुपर स्टार हो.”
सौरव गांगुली

युवराज ने 2007 के टी-20 और 2011 के 50 ओवर विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×