ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का बड़ा ऐलान, सभी फॉरमेट से लिया संन्यास

T-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले लसिथ मलिंगा ने किया संन्यास का ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका के तेज और घातक गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि वो क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास ले चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस महान गेंदबाज की ये घोषणा श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लसिथ मलिंगा ने ट्विटर पर अपने संन्यास को लेकर घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, मैं अब अपने टी-20 बूट्स को उतारना चाहता हूं और क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास ले रहा हूं. उनका आभारी हूं, जिन्होंने मेरे इस पूरे सफर में मुझे सपोर्ट किया. आने वाले दिनों में युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा करना चाहूंगा.

बता दें लसिथ मलिंगा अपनी खास गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके खास एक्शन और यॉर्कर गेंद के आज भी लोग दीवाने हैं. मलिंगा ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं, इसके अलावा 226 वनडे मैच और 84 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले खेले हैं. उनके खाते में 546 विकेट दर्ज हैं.
0

बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा भले ही अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हों, लेकिन मैदान पर वो हमेशा खुश नजर आते थे. भले ही कोई बल्लेबाज उनकी अच्छी गेंद पर सिक्सर लगा देता हो, लेकिन फिर भी मुस्कुरा कर दूसरी गेंद फेंकने वापस लौट आते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×