ADVERTISEMENTREMOVE AD

SL vs NZ: धनंजय-टेलर के बाद बारिश ने दिखाया गॉल टेस्ट में अपना खेल

अकिला धनंजय ने न्यूजीलैंड के सभी 5 विकेट लिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार 14 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं.

पहले दिन सिर्फ 68 ओवर का खेल ही हो सका क्योंकि आखिरी सेशन में बारिश आ गई, जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का ऐलान कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के लिए टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ मिचेल सैंटनर आठ रन बनाकर जमे हुए हैं. टेलर ने अभी तक अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया है और छह चौके मारे हैं.

कीवी टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली थी लेकिन ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने बीच के ओवरों में पूरी टीम को परेशानी में डाल दिया. न्यूजीलैंड के सभी पांच विकेट धनंजय ने ही लिए.

अकिला ने पहले टॉम लाथम (30) और जीत रावल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 64 रनों की साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपना पहला शिकार लाथम को बनाया और दो गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया.

71 के कुल स्कोर पर उन्होंने रावल को भी आउट कर मेहमान टीम को एक दम से संकट में ला दिया. यहां से टेलर और हेनरी निकोलस (42) ने टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े.

अकिला ने निकोलस को आउट कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई. 179 के कुल स्कोर पर उन्होंने बीजे वाटलिंग को भी एक के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अभी तक टेलर और सैंटनर ने मिलकर 24 रन जोड़ लिए हैं.

0

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये दूसरी टेस्ट सीरीज है. पहली सीरीज 1 अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई एशेज सीरीज है. श्रीलंका के दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×