ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stop Clock Rule क्या है? ICC के इस नए नियम से क्रिकेट में क्या बदलेगा?

Stop Clock Rule: यह नियम T20 World Cup 2024 से हर टी20 और वनडे इंटरनेशन मैच पर लागू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व क्रिकेट (World Cricket) में विभिन्न प्रकार के नियम बनते रहते हैंं और इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने समय की बर्बादी को कम करने के लिए स्टॉप क्लॉक नियम (Stop Clock Rule) लाया है. इस नियम को तोड़ने पर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती है. चलिए जानते हैं कि यह रूल क्या है? कब से लागू होगा? पेनाल्टी कैसे लगेगी? और किस परिस्थिति में पेनल्टी से बचा जा सकता है?

स्टॉप क्लॉक नियम क्या है? और कब से लागू होगा?

इस नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर ही अगला ओवर शुरू करना होगा. गेंदबाजी टीम को ऐसा नहीं करने पर 2 बार अंपायर के द्वारा चेतावनी दी जाएगी और तीसरी बार में 5 रन का पेनल्टी लगाया जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने समय की बर्बादी को खत्म करने के लिए यह नियम लाया है. यह नियम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) से हर टी20 और वनडे इंटरनेशन मैच पर लागू होगा. इस नियम का ट्रायल दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक चल रहा है.

किस परिस्थिति में इस पेनल्टी से बचा जा सकता है?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इस नियम में कुछ अपवाद भी हैं और ऐसी कुछ परिस्थितियों में स्टॉप क्लॉक नियम (Stop Clock Rule) को रद्द भी किया जा सकता है.

  • ओवर के बीच में अगर कोई नया बल्लेबाज पिच पर आता है.

  • मैच के दौरान आधिकारिक तौर पर ड्रिंक्स ब्रेक.

  • अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता हो और उसका ट्रीटमेंट मैदान में हो रहा हो.

स्टॉप क्लॉक नियम (Stop Clock Rule) को लागू करने का आखिरी फैसला अंपायर का ही होगा.

अब तक सिर्फ कप्तान और टीम पर लगाया जाता था जुर्माना

गेंदबाजी टीम अक्सर अच्छी प्लानिंग करने के लिए ज्यादा समय लेती थी, जिसके कारण मैच समाप्त होने में हमेशा देरी होती थी और इसके लिए टीम और कप्तान पर आर्थिक रूप से जुर्माना लगाया जाता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×