ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे जीवन का सबसे काला दिन, पोवार के आरोपों से हूं आहत: मिताली राज

मिताली के समर्थन में सुनील गावस्कर ने कहा मिताली के लिए है खेद. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिताली और पोवार विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रमेश पोवार के ताजा बयान बाद मिताली राज ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि 'ये उनके जीवन का सबसे काला दिन है.' 'मेरी खेल प्रतिबद्धिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. खेलों में बिताई गई 20 साल की जिंदगी पर लगाए जा रहे कलंक से मैं आहत हूं.’’

आज मेरी देशभक्ति पर शक किया जा रहा है, मेरे कौशल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ये सब मेरे लिए एक काला दिन जैसा है.
मिताली राज

गावस्कर ने किया मिताली का समर्थन

मिताली राज के समर्थन में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आ गए हैं. एक बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें मिताली के लिए खेद है, वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और 20 साल उन्होंने भारतीय टीम को दिए हैं. वो एक बार चोटिल हुई मगर फिर अगले मैच के लिए वो ठीक थी. ग्रुप मैचों में लगातार अर्द्धशतक लगाने के बावजूद उन्हें टीम से निकाला जाना अजीब था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोवार ने स्वीकारा नहीं थे संबंध अच्छे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने बुधवार को ये स्वीकार किया कि उनके और सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के संबंध 'तनावपूर्ण' है. उन्होंने साफ किया कि वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में उन्हें बाहर करना पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा था. पोवार बीसीसीआई अध्यक्ष राहुल जोहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम से मिले. इससे एक दिन पहले मिताली ने उन पर अपमानित करने का आरोप लगाया था.

पोवार ने मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में बोर्ड के दोनों अधिकारियों से मुलाकात की. भारतीय महिला टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी ने जोहरी और करीम को भेजे गये कड़े ईमेल में पोवार पर आरोप लगाया था कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व टी-20 के दौरान पोवार ने अपमानित किया था. टीम से बाहर किये जाने पर वह रो पड़ी थी.

0
रमेश ने स्वीकार किया कि मिताली के साथ उनके पेशेवर रिश्ते तनावपूर्ण है, क्योंकि उन्हें हमेशा लगा कि वह अलग थलग रहने वाली खिलाड़ी है और उसे संभालना मुश्किल है.
बीसीसीआईअधिकारी

पोवार ने कहा, खराब स्ट्राइक रेट की वजह से टीम से निकाला

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि पोवार ने बताया कि मिताली को सेमीफाइनल से बाहर करना बदले की भावना नहीं बल्कि रणनीति का हिस्सा था. इंग्लैंड ने इस मैच में भारत का आठ विकेट से हराया था. अधिकारी ने बताया, 'पोवार ने कहा कि खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर किया गया. इसके अलावा टीम प्रबंधन पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को बरकरार रखना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली ने लगाया पक्षपात का आरोप

मिताली ने प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडल्जी पर भी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. वनडे टीम की कप्तान ने कहा कि एडल्जी ने उनके खिलाफ अपने पद का उपयोग किया. एडल्जी ने अभी तक मिताली के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. चालीस वर्षीय पोवार का अंतरिम कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त होने वाला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×