भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. T-20 वर्ल्डकप के ग्रुप-2 मुकाबले के आखिरी मैच में यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. यादव ने इस मैच में 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने T-20 में एक कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव ने T-20 में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने इस अर्धशतकीय पारी T-20 I क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में 1000 रन भी पूरे कर लिए है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. सूर्या ने 35 रन पूरे करते ही इस साल 28वें मैच में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
मैच: 28
पारी: 28
रन: 1026
औसत: 44.60
स्ट्राइक रेट: 186.54
सर्वोच्च स्कोर: 117
शतक: 1
अर्धशतक: 9
Note: सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 576 गेंदों में 1000 रन की पारी खेल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं, सूर्यकुमार ने भारत की ओर से T-20 I क्रिकेट में 200 प्लस स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामलें में युवराज सिंह को पछाड़कर टॉप स्थान हासिल कर लिया है. बता दें, सूर्या की 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेली गई ये छठी अर्धशतकीय पारी थी. इससे पहले युवराज ने 5 अर्धशतकीय पारी 200 से ज्यादा के स्टाइक रेट से खेली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)