टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2020 का 17 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. ओमान और न्यू-पापुआ गिनी के क्वॉलिफायर मुकाबले से इसकी शुरुआत होगी, क्वॉलिफायर राउंड के बाद 12 टीमों के बीच मुख्य मुकाबला होगा.
इस बार T-20 वर्ल्ड कप ओमान और यूएई में हो रहा है. भारत और बीसीसीआई इसका आधिकारिक मेजबान है.
क्वाॉलिफायर राउंड में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. क्वॉलिफायर से 4 टीमें मुख्य स्टेज में जाएंगी. मुख्य मुकाबला 12 टीमों के बीच सुपर-12 फॉर्मेट में होगा, इसमें से आईसीसी रैंकिंग में 8 टीमें और क्वॉलिफायर राउंड से 4 टीमों को जगह मिलेगी.
क्वॉलिफायर में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है:
ग्रुप A-श्रीलंका नीदरलैंड, नामीबिया, आयरलैंड
ग्रुप B- ओमान, न्यू-पापुआ गिनी, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश
सुपर-12 में शामिल टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है:
ग्रुप 1- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान+ ग्रुप B की विजेता टीम+ ग्रुप A की रनर अप टीम
ग्रुप 2- वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका+ ग्रुप A की विजेता टीम+ ग्रुप B की रनर अप टीम
23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले
23 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच से करेगा.
टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से 4 साल की जगह 5 साल बाद हो रहा है. पिछली बार 2016 में वर्ल्ड कप हुआ था.
भारत के मैच
24 अक्टूबर को भारत पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा . उसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ दूसरा मुकाबला होगा. 3 नवंबर को भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. 5 नवंबर को बी ग्रुप की विजेता से, जबकि 8 नवंबर को ए ग्रुप के उपविजेता के साथ भारत का मैच होगा.
सेमीफाइनल और फाइनल
पहला सेमीफाइनल 10 जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा. 14 नंवबर को फाइनल दुबई में खेला जाएगा.
कहां देखें?
दर्शक मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे, जबकि मोबाइल या ऑनलाइन मौच देखने के लिए डिजनी हॉटस्टार पर लॉग इन किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)